भोपाल, 21, मई 2019, Edited by Monu.S
मानव की क्रूरता का नज़ारा
भोपाल शहर के शाहपुरा की घटना । नवजात को कचरे के ढेर में फेंक गया कोई अज्ञात। सुबह 5.45 बजे कचरे मे पड़ा मिला बच्चा । कचरे की चीटियां नवजात के चेहरे और शरीर पर काट रही थी जिसके वजह से बच्चा रोने लगा।
सुबह सेर करने वाले लोगो ने रोने की आवाज सुनकर बच्चे को देखा। उसके बाद डायल-100 को कॉल कर बताया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस और डायल-100 की टीमें भी वहां पर पहुंच गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।