भोपाल, 12 मई 2019,
देश के सबसे बड़े त्योहार को मनाने भोपाल की जनता पहुँची मतदान केंद्र।
आज सुबह से ही भोपाल की जनता मतदान केंद्र मे अपना वोट दे रही है। सुबह की लंबी कतारों मे महिलाओं की संख्या अधिक रही वही सीनियर सिटीजन भी पूरे उत्साह के साथ दिखाई दिए। युवाओ की कमी रही।
भोपाल से मोनू श्रीवास्तव