भोपाल, 30 अप्रैल 2019
रेहटी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चकल्दी मे सोमवार की रात करीब 8.30 बजे रोजाना की तरह,12 के लगभग रेत के ओवर लोड हाइवा डंफर, जब चकल्दी बस स्टैंड से गुजर रहे थे गाँव मे बस स्टैंड ओर मुख्यमार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा था तो ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों ने उन डंफरो को रोककर पूछा कि तुम लोग इधर से क्यों जा रहे हो ।
जबकि इन डंफर के वाहन चालकों को पिछले 5 दिन से ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश विश्वकर्मा एवं ग्रामीण सड़क निर्माण के दौरान इस मार्ग से वाहन नहीं लाने का निवेदन कर रहे थे पर सोमवार रात को जब रेत के ओवरलोड डंफरो का काफिला चकल्दी पहुँचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डंफरो को रोककर सरपंच द्वारा रेहटी तहसीलदार,एसडीएम बुधनी, रेहटी पुलिस ,100 डायल को सूचना दी गई ।
करीब 1 घण्टे तक बस स्टैंड पर रेत से भरे डंफरो को ग्रामीणों ने रोके रखा पर तब तक बिना रायल्टी के डम्फर चालकों ने धीरे धीरे वाहनों को रिवर्स करके सतराना मार्ग की ओर अपने डंफरो को लेकर भाग गए । जब उनके मुखबिरों से सूचना मिली कि सतराना मार्ग से पुलिस की गाड़ी आ रही है तो डम्फर चालको रास्ते में बीच सड़क पर रेत खाली करके भाग गए उसके बाद रेहटी थाने की गाड़ी आई ।
ओवरलोड रेत के डम्फर कर रहे है ग्राम पंचायतों की सड़क को खराब। ओवरलोड डंफरो के कारण जगह जगह सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है जिससे छोटे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है ।
ग्राम नन्दगाँव के पास टोल नाका से बचने के लिए गाँव के तंग सकरे रास्ते से तेज गति से डम्फर निकलते है जो जंगल के सुनसान रास्ते से जाते है।जहाँ डम्फर चालकों को माइनिंग अधिकारी एवं पुलिस का भी भय नहीं रहता है । ग्राम चकल्दी, निपानिया,आमाझिर,ढाबा,बनियागाँव,अमीरगंज,लावापानी,नरेला,नादियाखेड़ा, जमोनिया आमडो से निकलकर यह भोपाल ,सीहोर इछावर, देवास,इंदौर की ओर जाते रेत से भरे डंफरो का काफिला रात 10 के बाद शुरू होता है । जो सुबह 5 बजे तक जारी रहता है । ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है ।
ग्राम चकल्दी में पुलिस चौकी नही होने से अवैध व्यापार करने के लिए लोग करते है इन मार्गों का उपयोग।
इस बारे में रेहटी टी आई रविन्द्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल ग्राम चकल्दी पहुँचा तब तक डम्फर चालक रास्ते में डंफर से रेत खाली कर भाग गए। दो डंफर ही पकड़ में आये ।जिन पर 188 की कार्यवाही की गई है ।