एनआरआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने डिलाइट कॉर्नर कैफ़े मे दी सीनियर्स को विदाई पार्टी।

भोपाल, 29 अप्रैल 2019

एन आर आई कॉलेज के विद्यार्थियों ने दी सीनियर्स को डिलाइट कॉर्नर कैफ़े मे विदाई पार्टी।

मिली जुली ख़ुशी गम भरी भावनाओ के साथ, शुभकामनाये दे आज, विदाई के इस मौके मे ये की, हो आपके जीवन की शुभ शुरुवात- अग्रता न्यूज़ की और से भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

भोपाल के एनआरआई कॉलेज ई सी ब्रांच थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स ने अपने ई सी ब्रांच के फोर्थ ईयर 2019 बैच स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी जिसका नाम अलोहा रखा गया।

यह पार्टी एमपी नगर स्थित डिलाइट कॉर्नर कैफ़े मे शाम 6 बजे शुरू हुई । शानदार व्यवस्थाओं के साथ डीजे, पब लइटिंग्स, सोफा सीटिंग्स के साथ तपन के इस मौसम मे ऐसी (AC) की सुविधा का लाभ भी दिया गया। स्टार्टर्स के साथ भोजन की उत्तम व्यवस्था रही।

जूनियर्स ने पार्टी का आगाज़ करते हुए सीनियर्स ओर बुलाये गए फैकल्टी का पुष्प देकर स्वागत किया। ब्रिज बिहारी सोनी सर फैकल्टी से उपस्थित रहे।
ईशा ओर अमरनाथ ने मंच संचालन किआ।

सीनियर्स को रैंप वॉक ओर कई गेम्स खिलाये गए साथ ही मिस्टर फेयरवेल, मिस ,फेयरवेल, प्रोम किंग, प्रोम क्वीन के टाइटल से नवाज़ा गया। अपने सीनियर्स के लिए इन आँखों की मस्ती के पैमाने हज़ारो है पर नितेश ने डांस परफॉर्मेंस दी। अपनी मधुर आवाज से विवेक ने गाना गया। अक्षय का डांस परफॉरमेंस रहा। सभी स्टूडेंट्स ने नए पुराने डीजे गानों पर खूब डांस किआ।

फैरवैल वाला गिफ्ट के विजेता रहे
किंग टाइटल अक्षय, क्वीन कविता रही, मिस्टर फेयरवेल रोशन, मिस फेयरवेल संतोषी रही, पटेटो गेम के वीजेता रोशन रहे, बैलून गेम की वीजेता कविता रही।

कैफ़े संचालक श्री सूरज ने बताया की उनके कैफ़े डिलाइट कॉर्नर मे सभी लक्ज़री सुविधाओं के साथ स्वादिष्ट शाहकारी भोजन, चाइनीज़, कॉन्टिनेंटल, मॉकटेल सर्व किए जाते है। वेल ट्रैंएड स्टाफ है। डीजे साउंड, लाइटिंग ओर डांस फ्लोर है। हर तरह की छोटी बड़ी पार्टीज यहां होती है । बिज़नेस पार्टीज, कॉन्फेंस के लिए प्रोजेक्टर की भी सुविधा है।

इवेंट कवरेज, भोपाल से मोनू श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »