भोपाल, 28 2019
गोपालपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता निमोटा में कच्ची शराब के साथ आरोपी को धर दबोचा
नसरूललागंज तहसील के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोटा(झील) का है जहां पर मुखबिर की सूचना पर कुछ दिन पूर्व पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जंगल में कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। जिनके पास से 200 लीटर कच्ची शराब एवं 100 किलो महुआ बरामद किया था पुलिस द्वारा आताराम पिता हुसेन उम्र 35 वर्ष निवासी निमोटा (झील) को लेकर थाना गोपालपुर आ रही थी।
इसी दौरान आरोपी के घर के रास्ते में दिलीप बारेला, कमलसिह विश्वकर्मा एवं तीन अन्य द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करते हुए अचानक पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी को चोटे आई और गाड़ी के काँच भी फूट गए थे।
जिसके बाद पुलिस द्वारा दोबारा कार्यवाही करते हुए कल पाँचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ओर जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल बेेझ दिया है।
नसरुल्लागंज से नितिन मालपानी की रिपोर्ट