भोपाल, 28 अप्रैल 2019
एक मई को इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है। इतनी तपन मे नेताओ ओर आम जनता को गर्मी से बचाने के लिए खास व्यवस्थाएं की जा रही। या यह भी कहा जा सकता है भीड़ को जुटाने के लिए लुभाया जा रहा है इसे चुनावी पैतरे भी कह सकते है।
38 एयर कंडीशनर, सभास्थल के 70 फीसदी हिस्से में लगाए जा रहे डोम के ऊपरी हिस्से में स्प्रिंक्लर से पानी का छिड़काव किआ जाएगा। इस वातानुकूलित डोम में 65 हजार कुर्सियां रहेंगी।