सीहोर नसरुल्लागंज मार्ग: ग्रामीणों द्वारा लहसुन प्याज की मचाई लूट

भोपाल, 26 अप्रैल 2019

ग्रामीणों द्वारा लहसुन प्याज की मचाई लूट


सीहोर नसरुल्लागंज मार्ग पर लहसुन प्याज से भरा आईसर ट्रक पलटा, ड्राइवर को मामूली चोट आई।

प्याज़ लहसन लूटते ग्रामीण

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीहोर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा मिनी ट्रक आईसर क्रमांक Mp28G3508 जोकि नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम भादाकुई स्टेंड के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया फिर क्या देखते ही देखते ग्रामीणों द्वारा प्याज और लहसुन की लूट मचा दी।

लहसुन और प्याज की देखते ही देखते ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरते नजर आ रहे हैं।

वैसे तो आम जनता प्रशासन पर कोई आरोप हो लगाने मे नही चूकती है लेकिन यह कैसी तस्वीर है कि अगर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसकी मदद की जगह आसपास की भीड़ उस पर टूट पड़ती है।

घटना स्थल पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बतलाया कि सिहोर से प्याज़ लहसन भरके छिंदवाड़ा जा रहा था। उस दौरान सेहोरे नससुरुलगंज मार्ग पर ट्रक पलट गया और यहां के ग्रामीणों ने लूट मचा दी।

नितिन मालपानी की रिपोर्ट, नसुरूलागंज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »