26 अप्रैल 2019
रेत खदान लुहारी पर पुलिस और प्रशासन का छापा।
पिछले दो महीने से बेधड़क प्रतिदिन सैकड़ों डंफर एवं एक दर्जन से अधिक पनडुब्बी तथा एक दर्जन एलएनटी मशीनों की सहायता से किया जा रहा था रेत का अवैध काला कारोबार प्रशासन द्वारा इस खदान पर तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही के साथ साथ इसी खदान से भरकर आ रहे सात दम पर भी आईपीएस देहात थाना प्रभारी ने पकड़े ।
अभी तक प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में एक एलएनटी मशीन, तीन पनडुब्बी एक डम्फर जप्त आगे कार्रवाई जारी है।