25 अप्रैल 2019
पुलिस की सजगता से एक बार फिर रोका गया वाल विवाह
बुंन्देलखण्ड अंचल के सागर जिले में लगातार तीसरे दिन फिर एक वालविवाह रोका गया पुलिस की विशेष शाखा किशोर इकाई की टीम ने गुरुवार के दिन जिले के ढाना कस्बे में पहुंचकर लड़की की शादी रुकवाई ।
टीम को सूचना मिली थी कि सोनी समाज का एक परिवार अपनी बेटी की शादी कर रहा है यह शादी दिन शुक्रवार को होनी थी सूचना पर टीम ढाना पहुंची और परिवार से शादी रोकने को कहा लेकिन परिजन अपनी बेटी को बालिग बताने पर अड़े रहे अपनी बात को रखने के लिए उन्होंने फर्जी मार्कशीट टीम को बताई लेकिन टीम ने उन्हें समझाया तो वो विवाह रोकने के लिए राजी हो गए