भोपाल: दिग्विजय का महत्वाकांक्षी विज़न डाक्यूमेंट

भोपाल, 22 अप्रैल 2019

भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजयसिंह न प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विज़न डाक्यूमेंट जारी किया । 

सिंह ने कहा कि भोपाल के संस्कार, संस्कृति और मिज़ाज बिलकुल अलग तरह का है।

विज़न डाक्यूमेंट के मुख्य बिंदु

  1. हैरीटेज विथ डेवलपमेंट
  2. सेटेलाइट टाऊन के रूप में विकसित करना
  3. एजूकेशन हब, साफ्टवेयर पार्क, हास्पिटेलिटी, हेल्थ, फुड प्रोसेसिंग प्लांट विकसित करना ।
    विज़न डाक्यूमेंट में सबसे महत्वपूर्ण बात एजुकेशन सिटी और रोजगार के बारे में बतायी गयी है।
  4. इसमें वर्किंग महिलाओं और महिला विधारथी और सीहोर में मेडीकल  कॉलेज खोलने की बात मुख्य रूप से शामिल है।
  5. ‘देश का दिल-व्यापार का केंद्र’’ चैप्टर में मेगा लाजिस्टिक और वेयर हाउस जोन और बैरागढ़ में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब बनाने की परिकल्पना है।
  6. रोजगार के लिये भोपाल को आईटी सिटी के लिये स्पेशल एकानामिक जोन बनाया जायेगा। रोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिये भोपाल जाॅब पोर्टल भी बनेगा।
  7. विज़न डाक्यूमेंट में पहली प्राथमिकता स्वस्थ्य भोपाल है। इसके अंतर्गत सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हैल्थ क्लीनिक तथा गैस पीड़ितों को उपचार, पुनर्वास और रोजगार की बात है।
  8. खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये स्पोर्टस् हब बनाया जायेगा, खासकर भोपाल में हाकी के पुराने दिन फिर वापस लेकर आयेंगे। डे-नाइट हाकी और क्रिकेट स्टेडियम बनेंगे।
  9. सुगम यातायात के लिये पब्लिक फ्रेन्डली ट्रांसपोर्ट प्रणाली विकसित की जायेगी।
  10. हर घर में नर्मदा जल पहुंचाने के लिये बड़ी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा।
  11. वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी बनेगी
  12. कमजोर वर्ग के लिये हाउसिंग स्कीम की बात भी की गयी है।
  13. अपराधों से सुरक्षा के लिये सेफ कैपिटल योजना लागू होगी।
  14. आर्ट सिटी और फिल्म सिटी विकसित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »