भोपाल, 21 अप्रैल 2019
साध्वी प्रज्ञा की बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है, हर एक दिन एक नया बयान दे रही है। विवादित बयानों से फसती जा रही आयोग से नोटिस मिल रहे है।
भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा भारती ने एक ओर विवदित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर 1991 में वे अयोध्या में विवादित ढांचे को मैं तोड़ने गई थी। ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा, ढांचा तोड़ने का मुझे गर्व है। ईश्वर ने मुझे अवसर और शक्ति दी थी, इसलिए मैंने यह काम कर दिया। मैंने देश का कलंक मिटाया था।
इस बयान का चुनाव आयोग ने प्रज्ञा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा है।