लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में जबलपुर के अधोसंरचना विकास संबंधी तैयार एक प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान प्रमुख सचिव श्री डीपी आहूजा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रस्तुतीकरण में जबलपुर के अधोसंरचना विकास से संबंधित विभिन्न घटकों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अंतर्गत रिंग-रोड कनेक्टिविटी को मज़बूत करने संबंधी प्रस्ताव, संग्राम सागर रोड का विकास, रोप वे निर्माण आदि शामिल रहे। मंत्री श्री सिंह ने अधोसंरचना विकास के कार्यों से संबंधित आवश्यक कार्यवाहियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। क्रमांक/830/फरवरी-336