भोपाल, 19 अप्रैल 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया। राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा पर भाजपा हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जब यह घटना हुई।
हालांकि, जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी शख्स का नाम शक्ति भार्गव है और वह पेशे से डॉक्टर हैं। पुलिस फिलहाल भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।भ
जूता फेंके जाने की घटना के बाद भी भाजपा प्रवक्ता राव लगातार बोलते नजर आए और उन्होंने कोई बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इस घटना पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘जिस भी शख्स ने यह किया और अगर किसी के कहने पर किया है तो यह बेहद दुखद है। यह अमर्यादित आचरण है और लोकतंत्र में इसके लिए कई जगह नहीं है।’प