जबलपुर :
राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की भोपाल से आई टीम ने तरल अपशिष्ट प्रबंधन के मद्देनजर आज सोमवार को ग्राम पंचायत कुंडम का भ्रमण किया गया । ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कुण्डम में स्वच्छता चौपाल लगाकर यहाँ भोपाल की टीम से तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सर्वे कराकर उचित तकनीक का चयन कर संरचनाओं का निर्माण कराने की बात कही थी ।
भोपाल से यूनिसेफ के राज्य सलाहकार श्री साबिर, अतुल त्रिवेदी एवं राज्य जल स्वच्छता मिशन के राज्य सलाहकार रजनीश, गौरव एवं गजेंद्र द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छता प्रेरक सरपंच, स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा के बाद नालियों का गंदा पानी तालाब में मिलने वाले स्थान का भ्रमण किया गया । इस दौरान टीम द्वारा तीन स्थानों को चिन्हित किया गया, जहाँ तालाब में नालियों का गंदा पानी मिलने से रोकने के लिये उपयुक्त संरचना का निर्माण किया जा सकता है । भोपाल से आई यह टीम इस बारे में जल्दी ही अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत को सौंपेगी ।
भोपाल की टीम द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे सेग्रिगेशन शेड का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे। क्रमांक/2966/सितम्बर-135/