भोपाल, 15 अप्रैल 2019
चुनाव आयोग ने सपा नेता आजम खान और भाजपा नेता मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।
योगी-आजम 3-3 और माया-मेनका 2-2 दिन चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से पूछा कि हेट स्पीच के मामलों में आपने क्या कदम उठाया। इस पर आयोग ने जवाब दिया कि हमारे अधिकार सीमित हैं और हम नोटिस भेजकर नेताओं से जवाब ही मांग सकते हैं।
आजम ने सपा नेता आजम खान ने विवादास्पद बयान दिया है। माना जा रहा है कि उनका इशारा अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा की तरफ था।
मेनका गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि यदि मुस्लिम उन्हें वोट नहीं देते हैं तो वे उन्हें नौकरी नहीं दे सकेंगी। उनको यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि वे मुस्लिमों के सहयोग के बिना यह चुनाव जीतें।
आजम के बयान को लेकर सुषमा स्वराज ने मुलायम सिंह यादव से कार्रवाई करने की अपील की। सुषमा ने ट्वीट किया, “मुलायम भाई – आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये।”