शासकीय हकीम सैयद जियाउल हसन यूनानी अस्पताल द्वारा 3 जून को भोपाल जिले के फंदा ब्लॉक के ग्राम सिकंदराबाद में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आयुष मेले में ग्रामीणों को नि:शुल्क यूनानी औषधियों का वितरण और चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर यूनानी चिकित्सालय द्वारा योग प्रदर्शनी लगाई जायेगी और औषधीय पौधों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीअन्न (मोटे अनाज) से तैयार किये जाने वाले व्यंजनों की जानकारी प्रदान की जायेगी। ग्रामीणों को विषय-विशेषज्ञों द्वारा स्वस्थ जीवन-शैली के बारे में भी विशेष जानकारी दी जायेगी। नि:शुल्क शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जायेगा।
यूनानी चिकित्सा पद्धति
यूनानी चिकित्सा पद्धति करीब 2500 वर्ष पुरानी है। यह चिकित्सा पद्धति यूनान से रोम, मिश्र होते हुए भारत पहुँची। भोपाल स्थित शासकीय यूनानी चिकित्सालय ने ग्राम सिकंदराबाद को आयुष ग्राम के रूप में गोद लिया है। चिकित्सालय द्वारा यहाँ नियमित रूप से शिविर लगा कर ग्रामीणों का यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जा रहा है।