मंत्री डॉ. भदौरिया और मंत्री सुश्री ठाकुर ने की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल :
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की। मंत्री द्वय ने भोपाल में 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिये कलेक्टर और पुलिस आयुक्त भोपाल के साथ समन्वय कर रूपरेखा बनाने के लिए कहा। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला और सचिव जनसंपर्क एवं सहकारिता श्री विवेक पोरवाल उपस्थित थे।