350 करोड़ की लागत से रविशंकर मार्केट का हाउसिंग बोर्ड करेगा पुनर्निर्माण : आयुक्त श्री चन्द्रमौलि शुक्ल

अरेरा कॉलोनी के मध्य स्थित पं. रविशंकर शुक्ला मार्केट का पुनर्निर्माण किया जायेगा। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधो-संरचना विकास मण्डल द्वारा 350 करोड़ की लागत से रविशंकर शुक्ला मार्केट का पुनर्निर्माण होगा। आयुक्त गृह निर्माण मण्डल श्री चन्द्रमौलि शुक्ल ने बताया कि पुनर्विकास नीति-2022 के तहत 50 वर्ष से अधिक पुराने निर्मित इस व्यावसायिक परिसर को नगर निगम भोपाल एवं राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा भी जीर्ण-शीर्ण घोषित किया जा चुका है।

आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि इस व्यावसायिक परिसर का अत्याधुनिक रूप से पुनर्निर्माण किया जायेगा। इसके अंतर्गत 162 फ्लेट एवं 65 दुकानों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस सर्व-सुविधायुक्त परिसर में लिफ्ट, लॉबी, स्टेयरकेस सहित निर्माण पर लगभग 60 करोड़ का व्यय संभावित है। उन्होंने बताया कि परिसर का डिजाइन स्मार्ट सिटी की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

आयुक्त श्री शुक्ल ने बताया कि वर्तमान निर्मित भवन मरम्मत योग्य नहीं है एवं अधो-संरचनाएँ रख-रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास योजना के लिये 6 एकड़ आवासीय भूमि उपलब्ध है। निर्माण के लिये सभी आवश्यक अहर्ताएँ पूरी करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। श्री शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में 12 हजार 105 वर्गमीटर क्षेत्रफल निर्मित है। इसके विरुद्ध 24 हजार 281 वर्गमीटर क्षेत्रफल निर्माण के लिये प्रस्तावित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »