आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव की अध्यक्षता में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी की बैठक हुई। श्री यादव ने बैंकों को प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को लोन देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
श्री यादव ने कहा कि जो ऋण स्वीकृत हुए हैं उनको तुरंत वितरित कराएं। उन्होंने दोनों योजनाओं के सभी ऋण प्रकरणों पर बैंक प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की। श्री भरत यादव ने विभागीय अधिकारियों को भी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लोन वितरण की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अवधेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री श्री जी.एस. सलूजा और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे