विजेता 16 मई को भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
भोपाल :
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने आज बड़वानी में जिला स्तरीय दिव्यांगजन पंजाब कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत खिलाड़ी 16 मई को भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग पंजा कुश्ती प्रतियोगिता की गई थी। इसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मनोज पटेल, लोकेन्द्र आर्य, सोहन लोहारे, मोतीराम सेनानी, लता सोलंकी, रवीना बघेल, बीना जाधव, शांता किराड़े आदि विजेताओं का आज बड़वानी मे मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएँ दी और शाल-श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मान किया।
सभी प्रतियोगी श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र हैं। इनके साथ इस अवसर बच्चों के मार्गदर्शक एवं ट्रस्ट के शिक्षक राजेंद्र निकुम का भी मंत्री श्री पटेल द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।