भोपाल, 15 अप्रैल 2019
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों में पूर्वकुलपति बीके कुठियाला के खिलाफ ईओडब्लयू ने एफआईआरदर्ज की।
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट ईओडब्ल्यू को सौंपी थी। जिसमें कुछ गिरफ्तारियां भी की जा सकती है।
- रिपोर्ट में कुलपति के दो कार्यकाल में दो लोगों की नियुक्तिया की गई और वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा किआ गया ।
उन्होंने ब्लेडर सर्जरी के लिए 58,150 रुपए, आंख के ऑपरेशन के लिए 1,69,467 रुपए सहित एक अन्य बीमारी के लिए 20 हजार रु. का भुगतान भी यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया जबकि गंभीर बीमारी में ही मेडिकल रिबर्समेंट मिलता है। गलत तौर तरीके से लैपटॉप, आई-फोन खरीदे गए।