भोपाल, 14 अप्रैल 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ देवसर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय सिंह राहुल के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी और शिवराज सरकारों पर कई टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब 2014 में सत्ता के लिए मोदी जी तड़प रहे थे उस समय कोरे कोरे वादे किए। 15 लाख तो किसानों के खाते में आया नहीं, कोई रोजगार मिला नहीं स्टार्ट अप इंडिया मेक इन इंडिया जैसे झूठे वादों से देश के युवाओं को बरगला गया और 5 साल के अच्छे दिन अच्छे दिन लाने की बातें करते रहे लेकिन अच्छे दिन आए नहीं आज जब जनता परेशान हो गई है तो उन्हें राष्ट्रवाद की परिभाषा सिखाई जा रही है।