पहलवानों को सलाह देने वाली 31 सदस्यीय समिति ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे कुछ बड़े फैसले करेंगे.
इस बीच विनेश फोगाट ने उन आरोपों को खारिज किया कि इस विरोध प्रदर्शन को किसानों ने नियंत्रण कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने धारा 161 के तहत सात महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिये हैं, जबकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं.