मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रंबधक ने बालाघाट पहुँच कर दिया नियुक्ति-पत्र
भोपाल
मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन में प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण के पद पर चयनित सुश्री नीलिमा भोयार को उनके विवाह के स्वागत समारोह में नियुक्ति पत्र का तोहफा मिला। उल्लेखनीय है कि गत दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर समारोह कर कार्पोरेशन में चयनित 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण किये थे।
सुश्री भोयार स्वयं का विवाह होने से नियुक्ति-पत्र लेने मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित नहीं हो सकी। यह जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर ज़िला प्रबंधक बालाघाट श्री आर.के. पटले ने स्वागत समारोह में जाकर उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा और शुभकामनाएँ दी।