महानिदेशक होमगार्ड, सिविल डिफेंस तथा आपदा प्रबंधन श्री पवन जैन ने होमगार्ड परिसर में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स की विनर अंकिता श्रीवास्तव और बुशरा खान को गरिमामय समारोह में सम्मानित किया। मध्यप्रदेश की इन बेटियों ने एशियन जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में रिकॉर्ड के साथ क्वालीफाई किया। इन्होंने आस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण-पदक जीते हैं।
महानिदेशक होमगार्ड श्री जैन ने बताया कि वर्ष 2019 एवं वर्ष 2023 के वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में अंकिता ने 3 गोल्ड तथा 3 सिल्वर मैडल जीत कर एक कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बताया कि सीहोर की बुशरा खान आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। मध्यप्रदेश की बेटियों की सफलता न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि प्रेरणादायी भी है।
समारोह में महानिदेशक ईओडब्ल्यू श्री अजय शर्मा, डीआईजी एसडीईआरएफ श्री महेशचन्द जैन, कोच श्री एस.के. प्रसाद एवं डॉ. अंजलि जैन के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।