जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के 95 सी.एम. राइज विद्यालयों के माध्यमिक शिक्षकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (आर.आई.ई.) के सहयोग से आयोजन इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 75 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। श्यामला हिल्स स्थित आर.आई.ई. परिसर में आयोजित इस शिविर में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें जनजातीय विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों संबंधित पढ़ाने के उत्कृष्ट तरीके भी बताए गए।