संस्कृति विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत गीत लेखन प्रतियोगिता के विजेता घोषित

संस्कृति विभाग ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आठ विभिन्न बोलियों में गीत लेखन और सांगीतिक रचना के विजेता घोषित किए हैं। हिंदी के लिए ग्वालियर के श्री बृजेश सिंह यादव को प्रथम, विदिशा के श्री राहुल विश्वकर्मा को द्वितीय और सिंगरौली के श्री अशोक पांडे को तृतीय विजेता चयनित किया गया है। बुंदेली बोली के लिए नरसिंहपुर के श्री सुमित दुबे को प्रथम शिवपुर के श्री गिर्राज पालीवाल को द्वितीय और जबलपुर के श्री निरंजन सिंह/प्रदीप सोनी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया है। 

प्रतियोगिता में इसी तरह निमाड़ी बोली के लिए खरगोन के श्री अंकुर जोशी को प्रथम, महेश्वर के श्री हरीश दुबे को द्वितीय और खरगोन के श्री यशवंत यादव को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया है। मालवी बोली के लिए उज्जैन के पंडित हरी हरेश्वर पोद्दार को प्रथम, उज्जैन की डॉ. तृप्ति नागर को द्वितीय और नरसिंहगढ़ के श्री महेश राव को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया है। कोरकू बोली में कोई प्रविष्टि प्राप्त नहीं हुई। वही बघेली, भदावरी, भीली और गोंडी बोली में प्राप्त गीत और ऑडियो क्लिप में किसी भी प्रतिभागी को पुरस्कार योग्य नहीं पाया गया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन की लाड़ली बहना योजना पर आधारित हिंदी सहित प्रदेश की 8 विभिन्न बोलियों बुंदेली, बघेली, निमाड़ी, मालवी, भदावरी, भीली, गोंडी और कोरकू में गीत लेखन एवं साहित्यिक रचना में प्रतिभागियों से रचनाएँ आमंत्रित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »