विश्व पशु चिकित्सा दिवस 29 अप्रैल को केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वृहद समारोह किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के पशुपालन विभाग के संचालक, महू, जबलपुर और रीवा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के उप कुलपति, जिलों के पशु चिकित्सक सहित लगभग 50 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
समारोह में देश के ख्यातिलब्ध पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। इसमें वन्य-प्राणी संरक्षण में पशु चिकित्सा का योगदान, महामारी के दौरान पशु स्वास्थ्य पहुँच, पशु चिकित्सा के क्षेत्र में महिला पशु चिकित्सकों का योगदान, जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में पशु संरक्षण आदि विषय शामिल हैं।