10 साल पहले एक्ट्रेस जिया खान ने सुसाइड कर लिया था। जिसके कारण सूरज पंचोली को जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे।
आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सूरज पंचोली को यह कहते हुए बरी कर दिया की सबूत काफी नहीं है यह साबित करने के लिए की सूरज ने जिया को किसी भी तरह से उकसाया जिसके कारण जिया ने आत्महत्या की। हालाकि जिया ने रूम में मिले सुसाइड नोट में जिक्र किया था की वह इस रिश्ते में परेशान है।