संस्कृति विभाग द्वारा छिंदवाड़ा के गोदड़देव मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। गोदड़देव मंदिर छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद के नीलकंठी कला क्षेत्र में स्थित है। संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश प्राचीन स्मारक पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम-1964 के तहत इसे राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया है।