डॉ. यशपाल सिंह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित

भोपाल :

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय (गुरुकुलम्) विद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह को केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया है।

डॉ. सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और जनजातीय विद्यार्थियों के समग्र विकास में योगदान के लिए नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (नेस्ट) द्वारा सम्मानित किया गया है। नेस्ट के कमिश्नर श्री असित गोपाल ने नेस्ट के 5वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स में हुए समारोह में डॉ. सिंह को सम्मान-पत्र, 25 हजार रूपए सम्मान राशि और शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल एवं आयुक्त श्री संजीव सिंह ने डॉ. यशपाल सिंह को बधाई दी। गौरतलब है कि डॉ. सिंह इससे पहले मंत्रालय द्वारा मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम नई दिल्ली में ‘आदि महोत्सव’ में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वे गणित को विद्यार्थियों के लिए रुचिकर और सरल बनाने के विषय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में प्रेजेंटेशन भी दे चुके हैं। डॉ. सिंह की लिखी ‘ट्रिकी मैथमेटिक्स’ किताब के तीन अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »