भोपाल, 12 अप्रैल 2019
रविवार की सुबह आयकर विभाग के कई टीम ने भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा स्थित अश्विन शर्मा के आवास और दफ्तर के अलावा इंदौर में उनके आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे. बड़ी मात्रा में नगदी, जानवरों की खाल सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों के लिए अपनाए गए तरीकों पर शर्मा का आरोप है कि आयकर विभाग टीम दरवाजे तोड़कर उनके घर में दाखिल हुई थी.
शर्मा मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि उनके पास जो भी संपत्ति है उनका सारा लेन-देन आरटीजीएस के जरिए हुआ है. जो भी सामग्री जब्त की गई है, उसके कागजात उनके पास हैं. गाड़ियों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है.
शर्मा ने आयकर की कार्रवाई प्रक्रिया पर सवाल उठाए है। शर्मा ने कहा कि आयकर विभाग की टीम रात के समय उनके घर के दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जो गलत तरीका था.