कमलनाथ से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे नकुलनाथ
भोपाल, 10 अप्रैल 2019
जी हाँ कमलनाथ से ज्यादा अमीर है नकुलनाथ, नकुलनाथ के पास करीब 781 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.और कमलनाथ के पास 124 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार संपत्ति है यह।
हलफनामे मे करोड़ों के मालिक नकुलनाथ ने बताया है कि उनके पास कोई कार नहीं है. कमलनाथ ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास दिल्ली में एक अंबेसेडर कार और छिंदवाड़ा नंबर की एक टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी है, इसके अलावा कमलनाथ के पास छिंदवाड़ा में कृषि योग्य जमीन है. कमलनाथ ने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने दिल्ली और छिंदवाड़ा में मकान और अन्य संपतियों में निवेश भी किया हुआ है. कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने हलफनामे में बताया है कि उनपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वहीं अपने हलफनामे में कमलनाथ ने बताया है उनके सोशल मीडिया अकाउंट में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, पिनट्रेस्ट और गूगल प्लस के अलावा एक वेबसाइट शामिल है. वहीं उनके बेटे नकुलनाथ ने हलफनामे में उनके सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी देते हुए बताया है कि उनका फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल है. इसके अलावा उनका एक ब्लॉगर एकाउंट भी है.