भोपाल स्थित देश के पहले इण्डोर रेंज में होगी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप

मध्यप्रदेश में हाल ही में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में हिन्दुस्तान का दिल धड़काया था। अब मध्यप्रदेश पुन: तैयार है अंतर्राष्ट्रीय चेम्पियनशिप की मेजबानी के लिये। भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 20 से 27 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप रायफल/पिस्टल शूटिंग चेम्पियनशिप देश की पहली 83 मी.x27 मी. वातानुकूलित इण्डोर रेंज में होगी। इसमें 33 देशों के 325 खिलाड़ी एवं 75 ऑफिशियल्स शामिल होंगे।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ (NRAI) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। साथ ही तकनीकी सहयोग के लिये एसआईयूएस स्विटजरलैण्ड के 4 एक्सपर्ट भी भोपाल आयेंगे। चेम्पियनशिप के लिये मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फायनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फायनल होंगे। 10 मीटर, 25 मीटर एवं 50 मीटर के फायनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टार्गेट स्थापित किये गये हैं। फायनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी में 37 एकड़ क्षेत्रफल में बनी है, जो देश की सबसे अत्याधुनिक शूटिंग अकादमी है। अकादमी परिसर में छात्रावास भी बनाया गया है, जिसमें लगभग 240 खिलाड़ियों के रूकने की व्यवस्था है। छात्रावास में लायब्रेरी, मिनी जिम, डायनिंग एरिया, मेडिटेशन हॉल, एन्टरटेनमेंट जोन आदि की भी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »