पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेशवासियों को हर्षोल्लास और रंगों के त्यौहार “होली” पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्री डंग ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों से अपील की है कि होली पर पर्यावरण को क्षति न पहुँचाएँ, पेड़ न काटें, बल्कि प्रकृति संरक्षण में योगदान देते हुए एक पौधा लगायें।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि वन विभाग ने प्रदेश में सूखी लकड़ी विक्रय की व्यवस्था की है, उसका लाभ उठायें। भारतीय संस्कृति में गोबर के कंडों का अत्यधिक महत्व है। होली जलाने में गौ-काष्ठ और कंडों का प्रयोग करें। प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के इस पावन पर्व पर गिले-शिकवे भुला कर त्यौहार को खुशियों से सराबोर करें।