मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निजी वेबसाइट का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खबरों की दुनिया में पारदर्शिता और प्रामाणिकता ही विश्वसनीयता का आधार है। चैनल हो या वेबसाइट, समाचार के सभी पहलु को जनता के सामने प्रस्तुत करना निष्पक्षता के लिए आवश्यक है। समाचारों की प्रस्तु में हो रहे नवाचार स्वागत योग्य हैं। लोकतंत्र में मीडिया जन-सामान्य को सरकार के कार्यों का आकलन करने के अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान होटल जहाँनुमा पैलेस में निजी वेबसाइट्स के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा तथा वरिष्ठ मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर है। देश की जीएसडीपी में प्रदेश का योगदान बढ़ा है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। अधो-संरचना विकास पर राज्य में 48 हजार करोड़ रूपये का व्यय किया जा रहा है। बिजली उत्पादन, सिंचाई क्षमता के विकास, सड़कों के निर्माण में प्रदेश में निरंतर गतिविधियाँ जारी हैं। प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में हाल ही में घोषित लाड़ली बहना योजना, पेसा नियम, विकास यात्रा आदि विषयों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »