मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का माना आभार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का मध्यप्रदेश में NH-552 एक्सटेंशन के मुरैना बाईपास, अंबाह बाईपास एवं पोरसा बाईपास खंड के 2-लेन पेव्ड शोल्डर के निर्माण कार्य की स्वीकृति देने के लिए आभार माना है। इन सड़कों के निर्माण कार्य में ईपीसी मोड के तहत 492 करोड़ 66 लाख रूपए व्यय होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के श्योपुर जिले में मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा पर NH-552E के श्योपुर-गोरस रोड खंड के 2-लेन (पेव्ड शोल्डर सहित) के निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए भी प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का आभार माना है। इस कार्य में ईपीसी मोड के तहत 483 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »