मध्यप्रदेश के धार, खरगोन, उमरिया, देवास समेत कई जिलों में गुरुवार रात आसमान में एक रोशनी दिखाई दी।
आम लोगो ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला। इस रोशनी को देखकर लोग अलग अलग गड़ना करने लगे कोई ने कहा उल्का पिंडी है तो कोई ने एलियन समझा लेकिन कुछ समय बाद ये रोशनी अपने आप आसमान में गायब हो गई।