पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने किया एमपीसीडीएफ कैलेण्डर का विमोचन

दुग्ध संकलन और पशु आहार संबंधी शिकायतों के लिए पोस्टर भी जारी

पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने मंगलवार को एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल के प्रबंध संचालक श्री तरूण राठी के साथ संघ द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर 2023 का विमोचन किया। उन्होंने एमपीसीडीएफ अंतर्गत सहकारी समितियों में दुग्ध संकलन एवं पशु आहार संबंधी शिकायतों एवं सुझावों के लिए वाटसअप नंबर संबंधी पोस्टर भी जारी किया। श्री पटेल ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांची दूध और सांची दुग्ध उत्पादों के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास स्थापित करने का सार्थक प्रयास सभी संघों के माध्यम से करवाया जाना एमपीसीडीएफ भोपाल की सराहनीय पहल है। केलेण्डर में साँची दूध और दुग्ध उत्पादों को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।

वाट्सअप नम्बर पर देंगे सुझाव

प्रदेश में सहकारी दुग्ध संघ यथा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और बुंदेलखण्ड (सागर) के माध्यम से 17000 दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध 246000 दूध उत्पादक सदस्यों द्वारा प्रतिदिन करीब 09 लाख लीटर दूध संकलित किया जा रहा है। इन समिति सदस्यों के सार्थक सुझावों के लिए वाट्सअप नम्बर 9179500888 संबंधी का पोस्टर भी जारी किया गया है। नम्बर को जारी करने का उद्देश्य यही है कि सहकारी समिति सदस्यगण शिकायतों और सुझावों को सीधे एमपीसीडीएफ स्तर पर पहुंचा सकते हैं। वाट्सअप मोबाइल नम्बर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आरके दूर्वार, श्री दीपक शर्मा, उप महाप्रबंधक श्री सुभाष मिश्रा डीजीएम, श्री असीम निगम, श्री अजय शाह, श्री आई हुसैन सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »