मध्यप्रदेश में मौसम में मिजाज बदल गया है। बुंदेलखंड में हल्की बारिश का दौर है। गुना में सुबह 8 बजे रिमझिम बारिश हुई। देर रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली समेत 8 जिलों में बारिश के आसार हैं। भोपाल-ग्वालियर में घना कोहरा रहा।
ग्वालियर, भोपाल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़ और दतिया में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के चलते अभी कुछ दिन कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, दिन में पारा 24 डिग्री के पार ही रहेगा।