महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक परिसर को दिव्य स्वरूप दें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मन्दिर में वीआईपी के कारण दर्शन बाधित न हो
सफाई व्यवस्था इन्दौर से अच्छी होनी चाहिये
आकर्षक बने लेजर-शो
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की
भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक परिसर को दिव्य स्वरूप प्रदान किया जाये। साथ ही मन्दिर एवं श्री महाकाल महालोक परिसर की स्वच्छता को इन्दौर से भी बेहतर बनाने तथा वीआईपी दर्शन के कारण आम दर्शन बाधित न हो यह सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री महाकाल महालोक के प्रथम एवं द्वितीय चरण में तैयार होने वाले लेजर-शो को इतना आकर्षक बनाया जाये, कि लोग रूक कर उसे देखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज उज्जैन में 778 करोड़ 86 लाख की लागत से तैयार हो रहे श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
जनवरी-2023 में उज्जैन की छवि विश्व में लोकप्रिय करने का सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्री महाकाल महालोक परियोजना दिनोंदिन लोकप्रिय हो रही है। इस लोकप्रियता में चार चांद लगाने एवं उज्जैन की छवि विश्वभर में लोकप्रिय करने का दुर्लभ अवसर जनवरी-2023 में आ रहा है। इस अवसर का लाभ लेकर हमें अमेरिका, इंग्लैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों में उज्जैन की छवि को लोकप्रिय करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2023 में इन्दौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट एवं जी-20 देशों के सदस्यों की अध्यक्षता के कार्यक्रम को करने का अवसर मध्यप्रदेश को मिल रहा है। इस अवसर पर बड़ी तादाद में विदेशी डेलीगेट्स, देश के उद्योगपति और मीडिया के साथी इन्दौर के साथ-साथ उज्जैन के श्री महाकाल महालोक आने के लिये इच्छुक हैं। हमें उज्जैन की सेवा, समर्पण व यहाँ की अतिथि सत्कार की परम्परा को लेकर नई छवि का निर्माण करना है, जिससे लोग बाहर जाकर उज्जैन के बारे में सकारात्मक चर्चा करें और श्री महाकाल महालोक आने के लिये लोगों को प्रेरित करें। इसके लिये जन-प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ वे स्वयं चर्चा कर वातावरण बनायेंगे।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्री महाकाल महालोक के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद द्वितीय चरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। अधिकांश कार्य जून 2023 तक पूरे कर लिये जायेंगे। उन्होंने द्वितीय चरण में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।