कदंब, बरगद और सारिका इंडिका के पौधे रोपे
भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर विक्रम अवार्ड विजेता श्री भगवान सिंह कुशवाह तथा अन्य पर्वतारोहियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में कदंब, बरगद और सारिका इंडिका के पौधे लगाए। पर्वतारोहियों में सुश्री भावना डहेरिया, अंजना यादव, सर्वश्री भगवान सिंह, अंकित सेन, अंकित कुमार, आदित्य नारंग, सौरभ कुशवाह, रितेश, अमित कुशवाह, नीरज डहेरिया और अमित विश्वकर्मा ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बालिका संध्या चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। बालिका के पिता श्री बृजेन्द्र सिंह चौहान तथा बहन कुमारी सानिध्या भी साथ थी।