शूटर ऐश्वर्य प्रताप, हर्षित बिंजवा और गोल्डी गुर्जर की तिकड़ी ने जीता टीम इवेंट में स्वर्ण

    

शूटर ऐश्वर्य प्रताप, हर्षित बिंजवा और गोल्डी गुर्जर की तिकड़ी ने जीता टीम इवेंट में स्वर्ण

एकल में हर्षित को स्वर्ण, ऐश्वर्य को कांस्य

भोपाल :

केरल के तिरूवनंतपुरम के वट्टीयूरकाव शूटिंग रेन्ज में चल रही 65वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चेम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने मेन्स टीम इवेंट में सोने पर निशाना साधा है। अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, हर्षित बिंजवा और गोल्डी गुर्जर की तिकड़ी ने 50 मीटर रायफल सीनियर मेन्स टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा 50 मीटर रायफल थ्री-पोजिशन सीनियर मेन्स सिविलियन टीम इवेंट में अकादमी के अमित कुमार, हर्षित बिंजवा और याकूब सिद्धीकी ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम इवेंट का तीसरा स्वर्ण 50 मीटर थ्री-पोजिशन जूनियर मेन्स में अकादमी के शूटर्स अविनाश यादव, अमित सिंगरोले और आ‍दर्श ने जीता। इसी कड़ी में 50 मीटर थ्री-पोजिशन जूनियर मेन्स सिविलियन टीम इवेंट में अकादमी के समीर उल्ला खान, अमित सिंगरोले और आदर्श तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

चेम्पियनशिप में अकादमी के हर्षित बिंजवा ने मेन्स एकल सिविलियन इवेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अकादमी के ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर सीनियर मेन्स एकल मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया।

स्कीट जूनियर में अर्जुन ठाकुर को मिला रजत

नई दिल्ली में चल रही 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग शॉटगन चेम्पियनशिप में स्कीट इवेंट में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के अर्जित सिंह यादव ने स्वर्ण, अर्जुन ठाकुर ने रजत और ऋतुराज बुंदेला ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर टीम इवेंट में अकादमी के अर्जुन ठाकुर, अर्जित सिंह और ऋतुराज बुंदेला की तिकड़ी ने रजत पदक हासिल किया। जूनियर टीम इवेंट में अर्जित सिंह यादव, ऋतुराज बुंदेला और अतुल सिंह राजावत ने रजत पदक हासिल किया। जूनियर महिला स्कीट इवेंट में अकादमी के वंशिका तिवारी, काजल सिंह और शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया।

भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग पिस्ट्रल चेम्पियनशिप में हरियाणा के अनीष बनबाल ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। अनीष ने 588 प्वाइंटस् का अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ कर 590 प्वाइंटस् अर्जित कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। उल्लेखनीय है कि अनीष बनबाल 2018 में 15 वर्ष की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे युवा स्वर्ण पदक विजेता थे। वे 5 वर्षों से जूनियर नेशनल चेम्पियन भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »