वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में वन्य-प्राणी रेस्क्यू स्क्वॉड की दो दिवसीय समीक्षा-सह-प्रशिक्षण कार्यशाला 15 एवं 16 दिसम्बर को होगी।
वन विभाग द्वारा प्रदेश में संकटग्रस्त वन्य-प्राणियों के बचाव हेतु 29 रेस्क्यू स्क्वॉड का गठन किया गया है, जिनमें 6 टाईगर रिजर्व, 2 राष्ट्रीय उद्यान, 7 वन वृत्त एवं 14 वनमंडल स्तरीय रेस्क्यू स्क्वॉड कार्यरत है। इन रेस्क्यू स्क्वॉड की प्रतिवर्ष समीक्षा-सह- प्रशिक्षण कार्यशाला समय-समय पर की जाती है। कार्यशाला में कार्यों की समीक्षा एवं नवाचार विषयक जानकारियाँ प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाती है। प्रशिक्षण कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. ए.बी. श्रीवास्तव सेंटर फार वाइल्ड लाइफ फारेंसिक एण्ड हेल्थ, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर एवं डॉ. मोहन उप वन संरक्षक गिरि राष्ट्रीय उद्यान गुजरात को आमंत्रित किया गया है।