स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार 10 दिसम्बर को जारी करेंगे शैक्षिक रिपोर्ट कार्ड

राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की दूसरी पहली तिमाही का जिला रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट कार्ड को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार 10 दिसम्बर को शाम 4:30 बजे जारी करेंगे।

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि माह सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में संपादित हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश अनुसार इसे विकसित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के निर्माण में सत्र की द्वितीय तिमाही की प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इनमें कृत कार्यों के आधार पर जिलों की रिपोर्ट और रेकिंग तय की जा रही है। इन कार्यों को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपलब्धियाँ, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएँ, सुशासन प्रक्रियाएँ और नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (प्रौढ़ शिक्षा) आदि 7 मुख्य भाग में बाँटा गया है, जिसमें कुल 31 सूचकांक सम्मिलित हैं।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा रैंकिंग रिपोर्ट सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मैदानी अधिकारियों को भी प्रेषित की जाती है, जिसके आधार पर मैदानी स्तर पर सुधारात्मक कार्यवाही एवं आगामी कार्य नीति के निर्धारण की अपेक्षा होती है। विगत सत्र में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विगत वर्ष कक्षा पहली से आठवीं तक के शैक्षिक कार्यों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई थी। अब चालू शैक्षणिक सत्र से इसे हर त्रैमास में जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »