राज्य हज कमेटी की पहली बैठक 6 दिसम्बर को

नवगठित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव 6 दिसम्बर, 2022 को होगा। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. नीलेश देसाई को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। इस सिलसिले में नवगठित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की पहली बैठक प्रात: 11 बजे हज हाउस ग्राम सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में आयोजित की गई है।

कमेटी के सदस्यों का मनोनयन

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों का मनोनयन किया है। इस संबंध में राजपत्र में नवम्बर माह में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। हज कमेटी में जिन सदस्यों का मनोनयन किया गया है, उनमें श्री आरिफ मसूद, विधायक भोपाल मध्य क्षेत्र, जावरा जिला रतलाम के श्री इरशाद मेव, छतरपुर के श्री बिलाल अली, पिछोर तहसील जिला डबरा, ग्वालियर के श्री इरफान खान, भिण्ड के श्री काजी फुरकान, इंदौर के श्री हैदर अली महूवाला शामिल हैं।

इसी के साथ कमेटी में कटनी के श्री मेहमूद खान, भोपाल के श्री आमिर बक्श, श्योपुर के श्री रफत वारसी, जबलपुर की सुश्री रोजेना कुरैशी, बैढ़न जिला सिंगरौली के श्री जम्मू बेग और नसरुल्लागंज सीहोर की श्रीमती शबाना अंजुम को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »