प्रमुख सचिव श्री शुक्ला से की सौजन्य भेंट
भोपाल :
बॉलीवुड के ख्यात डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एवं एक्टर श्री 20:22 IST कौशिक ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड कार्यालय में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला से सौजन्य भेंट की। श्री कौशिक भोपाल में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुँचे हैं। उन्होंने कहा, ‘देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर काफी खुश हूँ। भोपाल काफी सुंदर और समृद्ध शहर है। यहाँ की लोकेशन, खाना, मेहमानवाजी से काफी प्रभावित हुआ हूँ। उन्होंने बताया कि फिलहाल इकबाल मैदान पर अरबाज खान प्रोडक्शन की फिल्म शूटिंग चल रही है। इसके बाद भोपाल में मेरी अगली फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग होगी’। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला और अपर प्रबंध संचालक श्री विवेक श्रोत्रिय ने उनका स्वागत किया।
“पटना शुक्ला” की शूटिंग भोपाल में
एक्टर श्री कौशिक, अरबाज खान की फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं। उन्होंने कहा कि पटना शुक्ला के बाद वे खुद एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी भोपाल में ही होना है। इसी फिल्म के लिए पुरानी जेल सहित कुछ लोकेशन्स देखी हैं, जो काफी पसंद आई है।