मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जी-20 प्रमुखों के 17वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इंडोनेशिया के बाली की यह यात्रा “ वसुधैव कुटम्बकम” के कालातीत भारतीय मंत्र को व्यक्त करेगी, जो सभी के लिए समान विकास और साझा भविष्य के संदेश का प्रतीक है।
जी 20 शिखर सम्मेलन भारतवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस शिखर सम्मेलन के समापन-सत्र में जी 20 की अध्यक्षता का दायित्व भारत को सौंपा जाएगा।