मुख्यमंत्री जन-सेवा” अभियान क्रियान्वयन के लिये मंत्री समूह की बैठक आमंत्रित
भोपाल :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अभियान के लिये गठित मंत्री समूह की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को फुल-प्रूफ कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में कोई भी कमी न रहने पाये।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने भी अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पात्रताधारी व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याण के लिये संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने बताया कि सभी कलेक्टर्स को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये सभी माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी उप सचिव श्री गिरीश शर्मा को अभियान के दौरान संचालित होने वाले गतिविधियों का डे-बाय-डे प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री-समूह की आगामी 15 सितम्बर को पुन: बैठक होगी।