जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भदभदा रोड स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में पाँच दिवसीय शिविर का समापन
भोपाल :
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 5 सितंबर से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। भदभदा रोड स्थित राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित इस शिविर में प्रदेश भर के 100 प्राथमिक स्तर के शिक्षक शामिल हुए। शिविर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने शिक्षकों को सुलभ व सरल माध्यम से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्हें विद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाने के बारे में भी बताया गया। पढ़ाई के परंपरागत तरीकों के अलावा नए इंट्रैक्टिव तरीकों के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।
जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त श्री संजीव सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्तर के शिक्षक हमारी शिक्षा व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्हीं से सारी शिक्षा प्रणाली की नींव पड़ती है इसलिए प्राथमिक स्तर की शिक्षा बेहतर करना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी शिक्षकों से उनके सुझाव सुने और उन्हें विभाग की ओर से उनसे की जा रही अपेक्षाएं बताईं।
संभागीय उपायुक्त जे.पी. यादव और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के राज्य प्रमुख अभिषेक राठौर भी उपस्थित रहे। शिक्षकों को बरखेड़ी स्थित सीएम राइज विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया। इसमें विद्यालय द्वारा अपनाए जा रहे सराहनीय पहलों व नवाचारों के बारे में बताया गया।